सोनबरसा के युवक कांवरियों को निशुल्क पिला रहे है शरबत, चहुँओर प्रशंसा
बलिया : प्रचंड गर्मी में राहगीरों को गुड़ के साथ ठन्डा पानी पिलाने का उल्लेखनीय कार्य करने वाले सोनबरसा के युवकों की टीम ने सावन चढ़ते ही बाबा धाम जाने वाले कांवरियों को निशुल्क शरबत व पानी पिलाने का कार्य शुरू किया है। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
उल्लेखनीय है कि श्री कृपा बाबा क्रिकेट कमेटी सोनबरसा के जितेन्द्र यादव व अन्य युवकों के सहयोग से प्रचंड गर्मी में जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर था। तब पूरी गर्मी राहगीरों को ठंडा पानी गुड़ के साथ पिलाया गया। सावन चढ़ते ही निशुल्क प्याऊ कांवड़ सेवा केंद्र में तब्दील हो गया, और राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के रास्ते सोनबरसा होकर जो भी बाबा धाम के लिए जा रहा है। उसे निवेदन पूर्वक रोककर सोनबरसा मोड़ पर यहां के युवक पूरी आदर के साथ शरबत पिलाते हैं। जो शरबत नहीं पीता है। उसके लिए गुड और पानी उपलब्ध कराते हैं। प्रतिदिन लगभग दो हजार कांवरियों को शरबत और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए धन कहां से आ रहा है।यह पूछने पर जितेंद्र यादव ने बताया कि बिना मांगे आसपास के लोग सहयोग कर दे रहे हैं। जिससे लगातार यह चल रहा है, और पूरा सावन यह चलता रहेगा। निशुल्क शरबत पिलाने वालों में जितेंद्र यादव, सुदामा यादव,भीम यादव, त्रिभुवन यादव, योगेंद्र यादव, विशाल सिंह, नीरज सहित दर्जनों युवक शामिल है।
By Dhiraj Singh
No comments