पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत रोपित किए गए पौधे
गड़वार(बलिया): राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत संचालित पर्यावरण मित्र अभियान के अंतर्गत गांव-गांव में स्वयंसेवक पौधे रोपित कर रहें हैं।जिसके क्रम में गुरुवार को अभियान के संयोजक सतीश उपाध्याय ने कस्बा स्थित कंपोजिट विद्यालय दक्षिणी पर पीपल एवं चितवन आदि पौधों का रोपण स्वयंसेवकों के सहयोग से किया।वहीं विद्यालय में अध्ययन कर रहे बच्चों को भी इस बारें में विस्तृत रूप से बताया गया कि वृक्ष ही जीवन का आधार है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक पांडेय,पंचरत्न बिंद, नितेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments