16 सेनानियों के नाम के अंकित शिलापट्ट का चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया लोकार्पण
रेवती (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय ने बुधवार के दिन जूनियर हाईस्कूल स्थित सेनानी स्मारक प्रांगण में रेवती नगर के 16 स्वतंत्रता सेनानियो के नाम अंकित शिलापट्ट फल्लकम का विधिवत पूजन अर्चन के बाद लोकार्पण किया।
उक्त शिला पट्ट पर स्वतंत्रता सेनानी जगरनाथ पाण्डेय, परमेश्वर तिवारी, ब्रम्ह देव राम, विश्वनाथ,बेचू पाण्डेय, बद्री पाण्डेय, रामराज सिंह, रामनरेश ओझा, सुखदेव, सुर्यनारायण मिश्र,इकबाल लाल,चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह,उमा शंकर लाल, लालमोहर, रघुराई केशरवानी आदि का नाम अंकित है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि देश की आजादी में सेनानियो द्वारा दी गयी कुर्बानी भुलाया नही जा सकता। सेनानी रघुराई राम के नाम पर नगर में भव्य गेट बनाने काम अगले माह शुरु होगा। तथा सेनानी पथ पर भी गेट निर्मित करायी जाएगी।इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं को हाथ में मिट्टी लेकर पंचपरण की शपथ दिलाई। सभासद रुपेश पाण्डेय,भोला ओझा, रामप्रसन्न चौहान, घूरा राजभर, शमीम, अजय वर्मा के अलावे नगर पंचायत के लिपिक राधेश्याम वर्मा, वशीम अकरम, संदीप केशरी,शेष साहनी, गोलू पटेल, रोशन रावत, भाजपा के माझिल पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments