Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बुजुर्ग से बैंक में 16 हजार की ठगी

 



दुबहर । बैंक से पैसा निकालने के बाद एक बुजुर्ग से चेंज कराने के बहाने बुधवार के दिन पंजाब नैशनल बैंक की अखार शाखा में 16 हजार की ठगी हो गई । ज्ञात हो कि बैजनाथ छपरा अखार निवासी बिरेंदर नाथ चौबे बुधवार के दिन अखार नगवा ढाला स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पैसा निकालने पहुंचे उन्होंने बैंक से 25000 रुपए निकाले भी जिसमे उन्हें एक दो सौ रुपए की एक गड्डी मिली तभी बैक में ही बगल में खड़े एक युवक ने उनसे छोटी नोट देकर बड़ी नोट लेने को कहा । 



उन्होंने उसको पैसा देकर उससे पैसे लिए और गिनने लगे तभी युवक ने कहा कि आपके हाथ काप रहे है लाइए मैं गिन देता हूं । युवक गिनकर पैसा दे दिया और वहां से फरार हो गया । पुनः जब चौबे जी ने पैसे गिने तो 16 हजार कम थे । उस युवक ने पाच सौ रुपए के बीच में सौ सौ रुपए की नोट डाल दिया था । चौबे जी ने ब्रांच मैनेजर से इसकी शिकायत की मौके पर पुलिस भी पहुंची  सीसी टीवी खंगाला गया पर युवक पहचान में नही आया । पुलिस खोजबीन कर रही है ।



रिपोर्ट :- नितेश पाठक

No comments