18 अगस्त सन् 1942 के अमर सपूतों को जिलाभर के लोगों ने किया श्रद्धासुमन अर्पित, हुआ विविध कार्यक्रम
By Dhiraj Singh
बलिया 18 अगस्त 1942 के क्रांति में शहीद हुए अमर शहीदों को शुक्रवार को जनपद भर के लोगों ने श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया, और श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें सेनानी, सेनानी संगठन, भूतपूर्व सैनिक, राजनीतिक दलों के लोग, सामाजिक संगठनों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल थे। सर्वप्रथम परंपरा के मुताबिक थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने शहीद स्मारक पर परंपरागत तरीके से पूजा अर्चन किया। शहीद स्मारक पर चादर चढ़ाया। हवन करने के साथ ही पुष्पांजलि अर्पित कर पुलिस विभाग के तरफ से शहीदों को नमन किया।
भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अपने सैन्य अंदाज में शहीदों को नमन किया। उन्हें सलामी दी और पुष्प चक्र अर्पित किया। उनके साथ राज्य सभा सांसद नीरज शेखर भी शामिल थे।श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सपा नेता सनातन पांडे, पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्रा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहु,जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय, कांग्रेस के पारसनाथ वर्मा, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, कांग्रेस नेता विनोद सिंह सहित विभिन्न दलों के तीन दर्जन से अधिक लोगों ने श्रद्धा के फूल अमर शहीदों को अर्पित किया।
9 वर्षों बाद इस बार शहीद स्मारक पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न दलों के तीन दर्जन से अधिक वक्ताओं ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने पार्टी के नीतियों सिद्धांतों को विस्तार से रखा और गरीब गांव किसान के विकास के लिए काम करने के साथ ही जनपद के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया।
नगर पंचायत बैरिया की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने सेनानियों को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छा देकर उन्हें सम्मानित किया। सुबह नौ बजे से शुरू हुआ सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा दोपहर तीन बजे तक चलता रहा। अध्यक्षता रामाधार पांडे व संचालन हरि कंचन सिंह ने किया।
उप जिलाधिकारी ने सेनानियों का किया सम्मान
उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने परंपरा के अनुसार सेनानियों व सेनानी आश्रितों को शहीद स्मारक से अपने साथ तहसील परिसर ले गए। तहसील सभागार में उन्हे जलपान करने के बाद अंगवस्त्रम ओढ़ाया और फूल माला से उनका स्वागत किया। जिन सेनानियों का स्वागत स्वागत किया गया उनमें रामविचार पांडे,गंगासागर सिंह, कौशल कुमार गुप्त, योगेश मिश्रा, अंजनी राय, विनय पांडे,विनोद गुप्त, वीरेंद्र कुमार सहित डेढ़ दर्जन से अधिक सेनानी उनके आश्रित शामिल थे।
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक बैरिया के बगल में स्थित बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया परिसर में डॉक्टर ब्रह्म प्रकाश सिंह मेमोरियल सोसाइटी गोन्हिया छपरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उत्साही युवकों द्वारा रक्तदान किया गया।
सुरक्षा के लिए भारी संख्या में फोर्स की की गई तैनाती
पूर्व की भांति इस बार भी मंच पर कहा सुनी और हो हल्ला ना हो। इसके लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था किया था। बैरिया के अलावा बांसडीह,सहतवार,रेवती, हल्दी, दोकटी थाने की फोर्स को शहीद स्मारक पर तैनात किया गया था। सभी थानों के प्रभारी भी शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा संपादित होने तक मुस्तैद थे।
No comments