18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
मनियर बलिया ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा मनियर के परिषदीय विद्यालयों के कार्यरत शिक्षको ने अपनी विभिन्न मांगों जैसे पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारी की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति/तैनाती, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि 18 सूत्रीय मांग पत्रो को सोमवार को शिक्षा क्षेत्र मनियर के सैकड़ों शिक्षक ने सिकन्दरपुर के विधायक जियाउद्दीन रिजवी के आवास पर पहुंचकर 18 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
शिक्षको के अनुसार विधायक ने उनकी मागों की आवाज उठाने का अश्वासन दिया । इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह मंत्री सतीश चंद्र वर्मा, भीम चौधरी (अमरीश यादव) सत्य प्रकाश सिंह, शेषनाथ यादव, वीर बहादुर वर्मा, कृष्ण बिहारी शर्मा, मृत्युंजय तिवारी, संजय यादव, संजय कुमार वर्मा, धर्मेंद्र राय, अरविंद कुमार सिंह, अश्वनी राय, अनुज कुमार, जितेंद्र, वर्मा विश्वनाथ पांडे, लाल बहादुर वर्मा, लल्लन गुप्ता, ए आर पी नियाज अहमद, सुनील कुमार शर्मा, विद्यासागर मिश्र सहित शिक्षा क्षेत्र मनियर के शिक्षामित्र अनुदेशक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments