18 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग बियर के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा
By Dhiraj Singh
बलिया । बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर पुलिस ने मंगलवार को मांझी सरयू नदी तट से 18 पेटी (216 लीटर) किंगफिशर स्ट्रांग बियर बरामद किया है। उप्र से बिहार ले जाकर तस्करी करने वाले तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।जबकि बियर ले जाने में उपयुक्त स्पलेंडर मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है। उनके पास से 38 हजार आठ सौ रुपये नकद बरामद किया गया।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज चांददियर राजीव कुमार पांडेय,कास्टेबल विशाल यादव व अभिषेक सिंह ने 18 पेटी किंगफिशर स्ट्रांग बियर के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।मुखविर की सूचना पर पीछा किया गया तो एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर यूपी 60 ए एक्स 9296 पर छह पेटी बियर लाद कर एक बैठा हुआ था। जबकि दूसरा चला रहा था। पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।वही 12 पेटी बियर नदी के किनारे घास में छुपा कर एक ब्यक्ति बैठा हुआ था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।नाम पता पूछने पर विकास कुमार राय निवासी बड़का बैजू टोला, प्रियरंजन यादव नवका टोला सिताब दियरा,नितेश ठाकुर बड़का बैजू टोला बताया। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपियों को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
No comments