पोखरे में नहाते समय डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत
बलिया । बैरिया थाना क्षेत्र के मिश्र के मठिया निवासी 20 वर्षीय युवक की बैरिया धरम टाकीज के समीप अवस्थित सुरजन बाबा के पोखरे में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। स्थानीय युवकों ने घण्टे भर की खोजबीन के बाद युवक के शव को पोखरे से बाहर निकालने के बाद सीएचसी सोनबरसा पहुचाया जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मौत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मिश्र के मठिया निवासी गोलू पुत्र बृज कुमार गोंड किसी काम से बैरिया धरम टाकीज के पास आया था। उसके साथ उसके गांव के दो छोटे छोटे लड़के भी थे। गोलू अपने साथियों के साथ सुरजन बाबा के पोखरा के किनारे अपनी साइकिल पर कपड़े खोलकर रख दिया तथा पोखरे मे नहाने के लिए घुस गया। पोखरे में गोलू के साथ नहा रहे उसके गांव का 13 वर्षीय किशोर कृष्ण कुमार पुत्र मोहन गोंड ने बताया कि गोलू का पैर नहाते समय फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया। उसके साथ नहा रहा कृष्णा ने गोलू को बचाने का प्रयास किया परन्तु वह खुद भी बहुत कम तैरता है इसलिए उसे नहीं बचा सका। कृष्णा के चिल्लाने पर लोंगो की भीड़ पोखरे पर जमा हो गई। बैरिया कस्बे के दर्जनभर तैराक युवाओं ने गोलू की खोजबीन शुरू किया। घण्टे भर के प्रयास के बाद युवक के शव को पोखरे से निकालने के बाद सीएचसी सोनबरसा ले गये जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक इकलौता पुत्र था। उसकी चार बहने हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बलिया भेज दिया।
By Dhiraj Singh
No comments