पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पत्नी दूजा देवी की 26 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि
रेवती ( बलिया) क्षेत्र के दूजा देवी पी.जी.कालेज रजौली, सहतवार के प्राँगण मे दूजा देवी की 26वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह और प्राचार्य डा.पंकज कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर दूजा देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में "महिला सशक्तीकरण में विद्यालय की भूमिका" विषय पर आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए प्रबंधक ने कहा कि महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए उ्न्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र इकाई के रुप में विकसित करना चाहिए और यह कार्य विद्यालय के माध्यम से उन्हें शिक्षित करके आसानी से किया जा सकता हैं ।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य राजेश सिंह, डा. जयप्रकाश सिंह, डा. प्रशान्त कुमार सिंह, अवधेश त्रिपाठी, कु.खुश्बू सिंह, रंजय वर्मा, अनूप ,ऋषिकेश सिंह,श्याम जी ,संजय चौरसिया आदि लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पण किया । इस दौरान महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डा. पंकज कुमार सिंह तथा संचालन हस्तराज सिंह ने किया ।
पुनीत केशरी
No comments