30 अगस्त को बलिया में निकलेगा महावीरी झंडा जुलूस, तैयारी पूरी
अखाड़ेदार जुलूस को भव्यता देने में रात-दिन लगे
जुलूस के दौरान भारी मात्रा में फोर्स रहेगी तैनात
तीसरी नेत्र से भी होगी जुलूस की निगरानी
बलिया। प्रत्येक वर्ष सावन माह की पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन पर्व के दिन नगर में निकलने वाला महावीर झंडा इस बार 30 अगस्त को निकाला जाएगा। कारण कि इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 एवं 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। कुछ लोग 30 तो कुछ लोग 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मना रहे हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन एवं महावीर झंडा जुलूस के कमेटी के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व के दिन नगर में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा निकालने की
तैयारियां तेज हो गई है। नगर के सभी अखाड़ेदार जुलूस को अंतिम रूप देने में रात-दिन लगे हुए हैं। वहीं जुलूस में करतब दिखाने वाले युवा अपने-अपने गुरुओं के निर्देशन में विभिन्न करतब सीख रहे है। उधर, जिला
प्रशासन व पुलिस महकमा भी जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कस लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर जनपद व गैर जनपद से आए पुलिसकर्मियों व पीएसी के जवानों को नगर के विभिन्न स्थानों पर तैनात कर
दिया गया है, जो 30 अगस्त को निर्धारित समय से अपने-अपने नियत स्थान पर तैनात हो जाएंगे। इसके अलावा ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी से जुलूस की निगरानी की जाएगी ताकि कोई परिंदा पंख ना मार सके।
प्रत्येेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व पर नगर में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने
के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा ने कमर कस रखा है। जुलूस को शांतिढंग से निकालने के लिए जिला प्रशासन ने अखाड़ेदारों के साथ बैठक कर
मानक निर्धारित किया है। जिसे सभी अखाड़ेदारों ने अक्षरश: पालन करने के लिए सहमति भी प्रदान की है। ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की कोई
दुर्व्यवस्था न फैल सकें। इस दौरान डीएम ने बिजली, पानी व नगर की साफ-सफाई रखने की हिदायत संबंधित विभाग को बैठक में दे चुके है। जिसके
बाद संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जुट गए है। उधर, नगर के विभिन्न अखाड़ेदारों ने अपने-अपने जुलूस को भव्यता प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की झांकियां तैयारी करने में रात-दिन लगे हुए है। जुलूस के दौरान करतब दिखाने वाले युवा अपने-अपने गुरुओं के सानिध्य में विभिन्न प्रकार के खेलों का अभ्यास कर रहे है। सुरक्षा के मद्देनजर विशुनीपुर स्थित जामामस्जिद के चारो तरफ बैरिकेटिंग कर दिया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा, खुफिया विभाग के साथ ही भारी संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस एवं पीएसी के जवान जगह-जगह मौजूद रहेेंगे। इसके अलावा 30 अगस्त की सुबह से
ही नगर के विभिन्न स्थानों की ड्रोन कैमरे से निगहबानी की जाएगी।
---------------------------
नगर में चार पहिया वाहनों का रहेगा प्रतिबंध
बलिया। रक्षाबंधन पर्व पर नगर में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस के दौरान छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश गुरुवार को प्रात: आठ बजे से जुलूस समाप्त होने तक प्रतिबंध रहेगा। इसकी जानकारी देते हुए यातायात इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि नगर में बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो नरहीं, फेफना की ओर जाना चाहते है। वह चिरैया मोड़ से होते
हुए सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा, गड़वार त्रिमुहानी होते हुए फेफना व नरहीं जाएंगे। इसी प्रकार फेफना नरही व फेफना की ओर से बैरिया को जाने वाले वाहन गड़वार, सुखपुरा, बांसडीह होते हुए बैरिया की ओर जाएंगे। जबकि भरौली व रसड़ा की ओर से सवारी ढोने वाले चार पहिया वाहन माल्देपुर मोड़ पर रूकेंगे। इसी प्रकार बैरिया की ओर से सवारी लेकर आने वाले चार पहिया वाहन कदम चौराहा, बांसडीह की ओर से आने वाले सवारी वाहन एनसीसी तिराहा,
सिकंदरपुर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन बहादुरपुर, नगरा की ओर से सवारी लेकर आने वाले वाहन गड़वार तिराहे पर रूकेंगे। इस दौरान ई-रिक्शा
चालकों का भी नगर में प्रवेेेश जुलूस के दौरान पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
-----------------------------
1070 फोर्स व दो कंपनी पीएसी रहेगी तैनात
बलिया। रक्षाबंधन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 1070 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इस दौरान एक अपर पुलिस अधीक्षक, आठ क्षेत्राधिकारी, 49 इंस्पेक्टर, 115 सब इंस्पेक्टर के साथ ही दो कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। इसके अलावा 10 सीसीटीवी कैमरा के साथ ही दो ड्रोन कैमरे से निगहबानी की जाएगी।
By Dhiraj Singh
No comments