Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चंद्रयान - 3 की लैंडिंग के लाईव टेलीकास्ट को लेकर स्कूल के बच्चों में रहा उत्साह

 


रेवती (बलिया) चंद्रयान - 3 की चंद्रमा पर लैंडिंग के लाईव टेलीकास्ट को लेकर रेवती क्षेत्र के विभिन्न स्कूल के बच्चों में काफी उत्साह रहा।

 कंपोजिट कन्या विद्यालय रेवती में सहायक अध्यापक संजय गोंड की देखरेख में बच्चें टेलिकास्ट देख भाव विभोर हुए। नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं ने खंड शिक्षा अधिकारी रत्न शंकर पांडेय की उपस्थिति में चंद्रयान लैंडिंग का टेलीकास्ट दिखा । बच्चों ने बीच बीच में भारत माता के जयकारे लगाए। बिसौली, लक्ष्मीपुर ,कुआपीपर आदि गांवों में स्थित विद्यालयों में भी बच्चों ने लैंडिंग देखा ‌। बाजार में व्यवसायियों तथा घरों में लोगों ने भी चंद्रयान लैंडिंग का लाईव टेलीकास्ट का आनंद लिया।


पुनीत केशरी

No comments