ट्रेन से कटकर 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
बलिया । बैरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के सामने सोमवार को सुबह अप सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 45 वर्षीय दिलकेश्वर सिंह पुत्र स्वर्गीय गोरखनाथ सिंह निवासी बिशुनपुरा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह दिलकेश्वर सिंह की गाय खूंटा तोड़ कर भाग गई थी। उसके पीछे-पीछे पकड़ने के लिए दिलकेश्वर सिंह चले थे। विशुनपुरा ढाला के पास गाय रेलवे लाइन पार कर रही थी। उसी समय ट्रेन भी आ रही थी। गाय को बचाने के चक्कर में दिलकेश्वर सिंह ट्रेन के चपेट में आ गए। ट्रेन ड्राइवर ने घटना की सूचना सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर दी। स्टेशन मास्टर ने सुरेमनपुर पुलिस चौकी पर सूचना भेजवाया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बैरिया थाना ले आई और उसे पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बिशुनपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि दिलकेश्वर सिंह रानीगंज पोस्ट ऑफिस में अभिकर्ता का काम करते थे। गाय को बचाने के चक्कर में उनकी जान चली गई। घटना की सूचना पर दिलकेश्वर सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
By Dhiraj Singh
No comments