आवास दिलाने का लालच देकर मोबाइल पर मांग लिया 55 सौ रुपया
हल्दी।बासडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगहीं गांव निवासिनी महिला से गुरुवार को फोन पर आवास दिलाने की बात कह कर 5500 रुपए फोन पे पर मंगा लिया। पुनः 8500 रुपए भेजने की बात कहा तो महिला का माथा ठनका और से चर्चा की तब ठगे की बात समझ में आई।
बिगहीं गांव निवासिनी प्रमिला देवी पत्नी शेत नाथ तिवारी के मोबाइल पर एक फोन आया उधर से बताया गया कि आपका आवास पास हो गया है फाइल बनाने के लिए 5500/ रुपए भेज दिजिए। महिला सोनवानी स्थित बैंक गई और अपने खाते से पैसा निकाली तो फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उसे बताया कि इस मोबाइल नंबर पर किसी जन सेवा केन्द्र से पैसा भेजवा दीजिए।तो महिला ने पैसा भेजवा दी। फिर उसी मोबाइल नंबर से फोन आया कि 8500/और भेजिए तो दो घंटे में आपके खाते में ढाई लाख रुपए चला जायेगा। महिला ने जब इसकी चर्चा की तो लोगों ने बताया कि कोई आपको ठग रहा है। महिला सोनवानी चट्टी पर रोने लगी तो काफी भीड़ इकट्ठा हो गया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments