कच्चा मकान गिरने से 7 वर्षीय बच्चा घायल
बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में भारी बरसात के कारण भरा भरा कर गिरा विजय शंकर सिंह का मकान। बाल बाल बचे परिवार के लोग। एक सात वर्षीय बालक हुआ घायल। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को अस्पताल से चिकित्सकों ने भेजा घर।
उल्लेखनिय है कि तेज बरसात के कारण विजय सिंह का कच्चा मकान शुक्रवार की देर रात भरा भरा कर गिर गया। फल स्वरुप विजय शंकर का 7 वर्षीय पुत्र मलवे में दबकर साधारण रूप से घायल हो गया। जबकि परिवार के अन्य सदस्य भाग कर किसी तरह जान बचाए।
By Dhiraj Singh
No comments