मुड़िकटवा में 82 लाख की लागत से बनने वाले स्मारक का विधायक केतकी सिंह ने किया भूमि पूजन
रेवती (बलिया) । स्थानीय ब्लाक के कुशहर ग्राम पंचायत में स्थित मुड़िकटवा में 82 लाख की लागत से स्मारक व प्रस्तावित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के स्थापना के लिए विधायक केतकी सिंह द्वारा विधिवत पूजा पाठ के साथ भूमि पूजन किया गया। कहा कि भारत के सांस्कृतिक मंत्रालय से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इस स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी।
सन 1857 में 22 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की रक्षा के लिए क्षेत्रवासियों ने मुड़िकटवा की मुजवानी में घेराबंदी कर 107 अंग्रेज सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। 2009 में नगर के समाजसेवी बबलू पांडेय के प्रयास से मुड़िकटवा नामक स्थल को पहचान मिली। प्रति वर्ष 22 अप्रैल को यहां झंडारोहण के साथ शौर्य दिवस मनाया जाता है। इसके पूर्व विधायक द्वारा नगर के जूनियर हाईस्कूल स्थित सेऩानी शिलापट्ट पर सेनानीयों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान एस डी एम बांसडीह राजेश गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि ह्दया वर्मा,सनिल गोंड, पूर्व प्रधान विजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, मुकेश पांडेय, झाबर पांडेय, धनंजय सिंह, दिनेश गिरी, अनिल सिंह,जय प्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments