Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पिकअप वैन में चावल की बोरी के नीचे रखा गया 824 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

 


रेवती (बलिया) । स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग ने रेवती थाना क्षेत्र के नौकागांव तिराहा से पिकअप पर लदा अंग्रेजी शराब बरामद किया।

निरीक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय ने बताया कि 375 एमएल  रायल स्टैंग की 11 पेटी तथा 8 पीएम फ्रूटी की 84 पेटी कुल टोटल 824.76 लीटर अंग्रेजी शराब चावल के बोरियो के बीच छिपा कर बिहार ले जा रहे थे। शराब के साथ पकड़े गए दुबहड़ थाना के अखार निवासी रासबिहारी यादव, बंधुराय के टोला निवासी गोलू सिंह, रेवती थाना क्षेत्र के देवपुर मठिया निवासी मनीष तिवारी के कब्जे से दो कट्टा व एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा पिकअप वैन को सीज कर दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आबकारी निरीक्षक द्वय बैरिया मनोज कुमार,बांसडीह संदीप  कुमार,थाने के निरीक्षक  चन्द्रभूषण पाण्डेय,हरेन्द्र पटेल, विनोद सिंह, स्वतंत्र गुप्ता अंकित पाण्डेय व अजय गिरि शामिल रहे।


पुनीत केशरी

No comments