राम बचन यादव ने अधिशासी अधिकारी का कार्यभार किया ग्रहण
रेवती (बलिया) नगर पंचायत रतसर कलां के अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव द्वारा मंगलवार को पूर्वाह्न में नगर पंचायत रेवती के रिक्त अधिशासी अधिकारी के पद पर अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया गया।
इससे पूर्व अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव द्वारा कार्यालय परिसर में स्थापित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण तथा कार्यालय में सफाई, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, जन शिकायतों आदि की समीक्षा एवं आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पाण्डेय, लिपिक राधेश्याम वर्मा, वसीम अकरम, संदीप केशरी, दीपक भारती, योगेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बीते एक माह में प्रदेश स्तर पर बड़े पैमाने पर अधिशासी अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमे में यहां पूर्व में कार्यरत अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह का स्थानांतरण सिरसागंज (प्रयागराज) होने के कारण एक माह से नगर पंचायत रेवती अधिकारी विहीन था। बीच में सीमा राय, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत सिकंदरपुर को शासन द्वारा यहां का अतिरिक्त चार्ज प्रदान किया गया था, किंतु वह यहां एक सप्ताह भी नही रही कि उनका भी स्थानांतरण मथौली (कुशीनगर) हो गया।
नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अपने पत्रांक 1972, दिनांक 31 जुलाई 2023 द्वारा राम बचन यादव को नगर पंचायत रेवती सहित नगर पंचायत बेल्थरारोड, त्रिभुवन नारायण मिश्र, अधि० अधि०, नगरा को सिकंदरपुर एवं जगदेव प्रसाद, अधि०अधि०, न०पा०प० रसड़ा को नगर पंचायत बांसडीह के अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।
पुनीत केशरी
No comments