अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा में पंच-प्रण के रूप में देशभक्ति से ओत- प्रोत पांच बिन्दुओ की शपथ दिलाई गई
रामगढ़ । आजादी के अमृत महोत्सव के अधीन *मेरी माटी मेरा देश* तथा *हर घर तिरंगा अभियान* के तहत इस वर्ष के स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व प्रदेश के सभी नागरिकों में देश की समृद्ध विरासत, एकता तथा अखंडता की भावना और राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए शहादत देने वाले बलिदानियों को सम्मान देने और स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे लोकतान्त्रिक मूल्यों को बल देने के लिए अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया में बुधवार को प्रातः 11 बजे प्राचार्य प्रो०गौरीशंकर द्विवेदी के निर्देशन में पंच-प्रण के रूप में देशभक्ति से ओत्- प्रोत पांच बिन्दुओ की शपथ मौज़ूद छात्र-छात्राओं और शिक्षकों व कर्मचारियों को दिलाई गई । प्राचार्य ने देश की सांस्कृतिक विरासत और देश के प्रति समर्पण भावना को सच्ची नागरिकता का मूल बताते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को हमे उत्साहपूर्वक मनाते हुए देश के अमर शहीदों की पुण्य स्मृतियों का सदैव नमन करना चाहिए । कार्यक्रम में डॉ०गीता, डॉ० श्याम बिहारी श्रीवास्तव, इन्द्रजीत, श्रेयांशी, सहित सभी शिक्षक एंव शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे । डॉ०शिवेश राय ने संचालन करते हुए आजादी की लड़ाई में बलिया के योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला ।
रवीन्द्र मिश्र
No comments