खानपुर ग्राम पंचायत के कोटे के दुकानदार के लिए रागिनी पाठक का नाम चयनित
रेवती (बलिया) स्थानीय ब्लाक के खानपुर ग्राम पंचायत के कोटे के दुकान आंवटन के लिए पुलिस व पीएसी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत शुक्रवार को पंचायत भवन पर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई।
दुकान चयन के लिए पहले समूह को वरियता दी गई। जिसमें देवी दुर्गा स्वयं सहायता समूह के तरफ से ब्यान हल्फी दी गई कि समूह कोटे की दुकान के आंवटन का इच्छुक नहीं हैं। एडीओ पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारी मितरेश तिवारी की उपस्थिति में ग्रामवासी शिवजी पाठक ने कोटे की दुकान के लिए रागिनी पाठक के नाम का प्रस्ताव किया । जिसका उपस्थित ग्रामीणों ने हाथ उठाकर सर्व सहमति से उनके नाम का समर्थन किया ।
इस दौरान सहतवार एस एच ओ मनोज कुमार सिंह सहित दुबहड,खेजुरी आदि थाना के निरीक्षक मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments