बलात्कार व अपहरण का आरोपी धराया, पुलिस ने किशोरी को किया बरामद
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र में किशोरी को अपहृत कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी भीखाछपरा निवासी सुधीर कुमार उपाध्याय को स्थानीय पुलिस ने रविवार को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन परिषर से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह उक्त किशोरी को लेकर बिहार जाने के फिराक में था । किशोरी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
उप जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि 7 जून को आरोपी ने उक्त किशोरी के अपहरण किया था। उसकी खिलाफ पहले से धारा 363, 366 का मुकदमा दर्ज था आज रविवार को किशोरी के बयान के बाद धारा 376 व पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
By Dhiraj Singh
No comments