ब्रेकिंग न्यूज : दिल का दौड़ा पड़ने से जेल में निरुद्ध कैदी की मौत
*चेक बाउंस के आरोप में हुई थी सजा
बलिया । जिला जेल में निरुद्ध कैदी अरुण कुमार श्रीवास्तव (76) की हृदयाघात के कारण जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक 138 एनआई एक्ट (चेक बाउंस) के आरोप में जिला कारागार में 21 दिसम्बर 2022 को निरुद्ध हुआ था। इसे बलिया कोर्ट द्वारा डेढ़ साल की सजा और दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। जिसका वह सजा काट रहा था। मृतक पहले से ही सुगर, बीपी व हार्ट की बीमारी से ग्रसित था। इसका पेजमेकर भी चिकित्सकों द्वारा लगाया गया था। सोमवार को दिल का दौड़ा पड़ा तो जिला प्राशासन द्वारा जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस बाबत जिला कारागार प्रभारी व जेलर राजेंद्र सिंह ने बताया कि कैदी चेक बाउंस मामले में जेल में निरुद्ध था। जिसे डेढ़ साल की सजा व दो लाख रुपया जुर्माना लगा था। सोमवार को खाना खाते वक्त दिल का दौड़ा पड़ गया। जिसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
By Dhiraj Singh
No comments