क्षेत्र पंचायत कार्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्यो की हुई बैठक
मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के डवकरा हाल में ब्लांक प्रमुख सपना सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आहुति की गई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, मनरेगा, क्षेत्र पंचायत के कार्य योजना पर विचार, कृषि, विधवा विकलांग पेंशन तथा अन्य कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। खण्ड विकास अधिकारी मनियर इरशाद अहमद ने गांवों की विकास में अधूरे पड़े कार्यों पर जोर देते हुए कहा कि अधूरे पड़े कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए। तथा जो भी विकास कार्य कराए जाने है। उसका रूप रेखा तैयार कर उस कार्य को शुरू किया जाए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, बिरेन्द्र यादव शाही, राजेश कुमार, रवि वर्मा, सनोज यादव, जयप्रकाश गुप्ता, अनिल राजभर, सदरे आलम, कमलेश चौहान, केदार यादव, मिथुन पासवान, बबलू पटेल, सुनील ठाकुर, अनिल वर्मा आदि रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments