Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हर्षोल्लास के साथ मना रेवती क्षेत्र में स्वंतत्रता दिवस

 


रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र में स्वंतत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष जयश्री पांडेय ने समस्त सभासदों व नगर पंचायत कर्मियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इस दौरान अध्यक्ष सभासदों द्वारा अमृत कलश तैयार किया गया, गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव, रेवती इन्टर कालेज पर समाजसेवी विश्वनाथ सिंह ने ध्वज फहराया तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने भारत माता के जयकारे के साथ जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया, मनस्थली एजुकेशन सेंटर पर सत्य प्रकाश तिवारी,शेमुषि विद्यापीठ पर भाजपा नेता अभिज्ञान तिवारी,साई पब्लिक स्कूल पर प्रधानाचार्य दिनेश सिंह,आर एन पी पब्लिक स्कूल पर संयुक्त रूप से अध्यक्ष जयश्री पांडेय व प्रबंधक सुनीता पांडेय ने, 




राजा शिशु शिक्षा निकेतन पर डा. एस बी यादव, सीएचसी रेवती पर अधीक्षक डां रोहित रंजन, ईडेन गैस सेवा केन्द्र पर प्रो. राजेश गौतम, पंचायत भवन व कंपोजिट विद्यालय गायघाट पर प्रधान आशुतोष सिंह लालू, पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय खानपुर में प्रधान भारती पाठक, जूनियर व पंडित भवन गंगा पांडेय के टोला मूनछपरा में प्रधान विनय शंकर पांडेय, प्राथमिक विद्यालय बुधरामपुर में प्रधान धनिल कुमार गोंड, पंचायत भवनव कंपोजिट विद्यालय चौबेछपरा में प्रधान सुनैना तिवारी, पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय विसुनपुरा पर प्रधान अर्जुन सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जूनियर हाईस्कूल स्थित सेऩानी शिलापट्ट पर विधायक केतकी सिंह समस्त ज्ञात अज्ञात सेनानीयों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।


पुनीत केशरी

No comments