यहाँ काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
By Dhiraj Singh
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर अवस्थित एक मुर्गी फार्म पर काम करने वाले मजदूर की अत्यधिक शराब सेवन के बाद कीटनाशक पी लेने से उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। सोमवार की देर रात उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। घटना की तहरीर मृतक की पत्नी ने बैरिया पुलिस को देकर घटना की जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पत्नी शांति देवी द्वारा दिए गए बैरिया पुलिस को तहरीर में बताया गया है कि मेरे पति कैलाश महतो पुत्र हंसराज महतो उम्र 40 वर्ष निवासी नौतनवा, थाना बगहा, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार लगभग एक वर्ष से शुभनथही निवासी विजेंद्र वर्मा के चांदपुर स्थित मुर्गी फार्म पर रहकर काम करते थे। सोमवार की रात अत्यधिक शराब पीने के बाद कीटनाशक पी लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह से पूछने पर बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पत्नी द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी। उधर इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
No comments