बैरिया में गांजे बाजे के साथ भव्य निकला महाबीरी झंडा जुलूस हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, देखे वीडियो व फ़ोटो
बलिया :बैरिया में ऐतिहासिक महाबीरी झंडा जुलूस बैरिया बाजार के संकट मोचन मंदिर से शुरू होकर नगर भ्रमण के बाद देर शाम पुनः संकट मोचन मंदिर पर आकर सम्पन्न हो गया।
संकट मोचन मंदिर के पुजारी रामा बाबा के मौजूदगी में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने जुलूस में शामिल बजरंग बली, शंकर भगवान, सीता राम सहित विभिन्न देवी देवताओं के नयन पट का अनावरण किया ।
उसके बाद महाबीरी झंडा जुलूस बैरिया तहसील स्थित बजरंग बली के मंदिर पहुचा वहाँ से लौट कर बैरिया बाजार होते हुए देवराज ब्रह्म मोड़, बैरिया तिनमुहानी, चम्पा सत्ती मुहल्ला होते हुए चिरैयामोड़ पहुचा वहाँ बजरंग बली के मंदिर पूजा अर्चन करने के बाद नगर भ्रमण करते हुए बैरिया बाजार के संकट मोचन हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हो गया ।
जिसमें हजारो श्रद्धालु गाजा बाजा, हाथी घोड़ा व अन्य वाद्ययंत्र के साथ बजरंग बली का धर्म ध्वजा लहराते हुए हजारों लोग जुलूस में शामिल हुए युवाओ द्वारा जुलूस में विभिन्न तरह के करतब प्रस्तुत किये गए। वही गोड़उ नाच पखाऊज सहित अन्य क्षेत्रीय परंपरागत नृत्य संगीत प्रस्तुत करने वाले लोग कलाकर भी जुलूस में शामिल थे।
शांति व्यवस्था के लिए एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह के अलावा दोकटी,हल्दी,रेवती,दुबहर के थाना प्रभारी, पुलिस बल व भारी संख्या पीएसी के जवान जुलूस के साथ चल रहे थे जो जुलूस सम्पन्न होने तक मौजूद रहे। इस जुलूस में टुनटुन सिंह, नरेंद्र कुँवर, संतोष यादव, रुद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों गड़मान्य लोग भी शामिल थे ।
By Dhiraj Singh
No comments