Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक




बलियाः 2 अगस्त, यानि आज से 7 अगस्त तक होने वाली पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था के बीच होगी। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर क्रेद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को कड़े दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अनुपस्थित होने पर एबीएसए राकेश सिंह व हिमांशु मिश्र का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा अपनी गाइडलाईन के अनुसार पूरी कड़ाई से होनी चाहिए। किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत कहीं भी मिल गयी तो दोषी कोई भी हो, सीधे उन पर मुकदमा दर्ज होगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाएगी। केंद्र पर जिन स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी है, परीक्षा के नियमों को अच्छे से जान लेंगे। गाईडलाईन के अनुसार पूरी परीक्षा प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को कोई भी दिक्कत समझ में आए तो सीधे मुझे बताएंगे। हर हाल में परीक्षा सुचितापूर्वक व पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए। बता दें कि जिले के तीन केंद्रों गणेशी प्रसाद इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, बलिया, एम्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, बेल्थरारोड व नेहरू प्राईवेट आईटीआई पर यह परीक्षा 2 अगस्त से 7 अगस्त तक होगी। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम डीपी सिंह, डीडीओ राजितराम मिश्र सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद थे।

By Dhiraj Singh

No comments