लालगंज बाजार में सफाईकर्मियों के अभाव में गंदगी का अंबार, दुर्गंध से क्षेत्रवासी परेशान
बैरिया,बलिया । विकासखंड मुरली छपरा के ग्राम पंचायत सोनबरसा के लालगंज बाजार में सफाईकर्मियों के अभाव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसे अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा ग्राम पंचायत में केवल अपना हस्ताक्षर बनाने के लिए आते हैं उसके अलावा कोई ड्यूटी तैनाती पंचायत में नहीं करते ग्राम पंचायत सोनबरसा का पूर्व लालगंज जीता जाता उदाहरण है सफाई का भाव में एक तरफ जहां नाली जाम होने के कारण लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा बावजूद नाली की सफाई नहीं हो सकती वहीं दूसरी तरफ बीच बाजार में कूडा का ढेर लगा हुआ है जिससे बरसात के मौसम में अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है वही उसके बदबू से उसे रास्ते से आना-जाना लोगों को बंद हो गया है व्यापारियों ने अनेक बार संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से रास्ते पर पड़े कूड़ा हटाने के लिए आग्रह किया किंतु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला और समस्या जो की तो बनी हुई है लोगों का कहना है कि अगर कूड़े को अभिलंब नहीं हटाया गया तो भयंकर बीमारियां फैल सकती है जनहित हित में कूड़े को हटाया जाए।
रिपोर्ट बी चौबे
No comments