अगस्त क्रांति के मद्देनजर सपा कार्यकर्ताओं ने आयोजित की जन चौपाल
रेवती (बलिया) । स्थानीय सपा कैम्प कार्यालय पर अगस्त क्रांति के मद्देनजर सपा कार्यकर्ताओ ने बुधवार की देर सायं चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यकर्म में क्षेत्र के समस्त स्वतंत्रता सेनानियो को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद विभिन्न जनसमस्याओ ओर पार्टी के कार्यकर्मो पर चर्चा की गयी।कार्यकर्ताओ ने कहा कि वर्तमान सरकार समाज को बाट रही है।जिससे पूरी व्यवस्था अनियंत्रित हो रही है। इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने जरूरत मंद लोगो की सेवा में तत्पर रहने के साथ सपा के विचार जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। अमित कुमार पांडे पप्पू, अखिलेश तिवारी , नीरज शाह, महावीर तिवारी फौजी, संजीव चौरसिया, सोनू साहनी, विवेक सिंह, गोलू तिवारी संजीत अकेला सागर कुमार, मंटू उपाध्याय, गोपाल जी पांडे, अंकित चौरसिया, टनू पांडे, सत्येंद्र यादव, आमिर सुहैल, आसिफ अंसारी, पवन पांडे, मनु पासवान, विनोद पटेल, इंद्रजीत कुंवर, संजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments