मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन विकास के लिए धन स्वीकृत करने का किया आग्रह, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
बलिया : बैरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिले,और नगर पंचायत बैरिया के विकास के लिए परियोजनाओं की मंजूरी और धन स्वीकृत करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि शिवकुमार वर्मा मंटन सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ बुधवार को लखनऊ के कालिदास मार्ग पर अवस्थित मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की, और विकास योजनाओं के लिए धन स्वीकृत करने का आग्रह किया। मुलाकात के बाद मंटन वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि जल निकासी की बेहतर व्यवस्था वार्ड नम्बर एक मे बैरिया त्रिमुहानी से खाकी बाबा पोखरे तक पक्का नाली का निर्माण, मिनी स्टेडियम ,बैरिया नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में आरो वॉटर पंप लगवाने व जल निकासी के साथ-साथ सभी प्रस्तावित सड़कों का कार्य पूरा करने की बात की।जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि उचित माध्यम से कार्य योजना मेरे कार्यालय मे भिजवाए। मैं धन स्वीकृत करूंगा। धन के अभाव में कोई भी विकास कार्य नहीं रुकेगा। मंटन वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वचन व अति अपनत्व पूर्ण व्यवहार से मैं अभिभूत हूं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पर ऐसा लगा कि मैं अपने अभिभावक से मिल रहा हूं।
By Dhiraj Singh
No comments