Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ऑपरेशन दृष्टि के तहत लखनेश्वर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर लगा सीसीटीवी कैमरा

 


रामगढ़ । उत्तर प्रदेश शासन के मंशा के अनुरूप N. H. 31 हल्दी थाना क्षेत्र के लखनेश्वर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर ग्राम पंचायत मझौवा स्थित तिराहे पर ऑपरेशन दृष्टि के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाए गए। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा के हर चट्टी चौराहे पर ऑपरेशन दृष्टि के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे जिसकी मानिटरिंग थाना व जिला मुख्यालय से सीधा-सीधा होगी। अपराध एवं अपराधियों के पर लगाम लगाने के लिए तीसरी आंख वरदान साबित होगी इस मौके पर ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह, मनोज सिंह तेगबहादुर सिंह अरविंद सिंह सनोज सिंह सतेंद्र सिंह उर्फ खान तारकेश्वर सिंह रविन्द्र सिंह खीचडी तुरहा मोहनलाल गोंड शलटु राम आदि मौजूद रहे ।


रिपोर्ट : रवीन्द्र मिश्र

No comments