सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत दुसरा गंभीर रूप से घायल, रेफर
मनियर, बलिया। क्षेत्र के मनियर बाँसडीह मार्ग पर छितौनी नोजा कान्वेंट स्कूल के आगे एंव देवरार पुल के करीब एक ऑटो पलट जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज हेतु बलिया ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं दुसरा गंभीर रूप से घायल युवक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया। उसके बाद ऑटो को ऑटो मालिक अपने घर लेकर चला गया जहां से पुलिस आटो को अपने कब्जे में ले ली। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह करीब 6: 30 बजे मनियर से ऑटो सवारी भरकर बांसडीह जा रही थी कि अचानक ब्रेक लेने के कारण ऑटो असंतुलित होकर मनियर बलिया मार्ग पर छितौनी नोजा कान्वेंट स्कूल के आगे पलट गई। ऑटो में सवार गंभीर रूप से घायल प्रशांत कुमार सिंह उम्र लगभग26 वर्ष पुत्र भैरव सिंह निवासी मनियर उत्तर टोला वार्ड नंबर 11 थाना मनियर जनपद बलिया व गोलू पासवान 26 वर्ष पुत्र हृदयानंद पासवान निवासी मनियर वार्ड नंबर 4 नजदीक सिनेमा हॉल थाना मनियर जनपद बलिया सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। लगभग 40 मिनट तक सड़क पर छटपटाते रहे। ऑटो में सवार यात्री एवं ड्राइवर वहां से खिसक गये। बाद में मनियर के तरफ से पहुंची एक ऑटो ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाया जहां से गंभीर स्थिति में दोनों को जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया ।बीच रास्ते में प्रशांत कुमार सिंह की मौत हो गई । वहीं गोलू पासवान को गंभीर स्थिति में बराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । गोलू पासवान की भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments