तीन बजे भोर में तीन बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली
बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुरचिट गांव में सोमवार को भोर में तीन अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवती को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही युवती की मौत हो गई।
घटना की खबर लगते ही गांव में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर एसपी एस आनन्द, एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सदर अशोक मिश्रा, थाना प्रभारी आरएस नागर पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर साक्ष्य इकठ्ठा किया।
रामपुर चिट गांव निवासी हरेंद्र यादव की बेटी गुड़िया यादव (24) परिवार के साथ घर में थी। करीब तीन बजे भोर में अज्ञात तीन बदमाशों ने घर मे घुस कर गुड़िया के सिर पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments