धूमधाम से हुई मां काली की वार्षिक पूजा,भक्तिगीत से गूंज उठा प्रांगण
रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के जनऊपुर गांव में मां काली का वार्षिक पूजनोत्सव वृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। परम्परागत तरीके से हुई इस पूजा में गांव के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अहले सुबह से ही मंदिर को धोकर साफ किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ। जो दोपहर बाद तक जारी रहा। मां काली की वार्षिक पूजा में महिलाओं ने अपने-अपने घरों में पकवान बना उसका प्रसाद चढ़ाया।
आचार्य ओमप्रकाश तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मां काली की पूजा को परम्परागत ढंग से सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर मां काली का विशेष पूजन तथा हवन किया गया। महिलाओं द्वारा द्वारा भक्ति गीत गाकर पूरे माहौल को भक्तिमय बनाए रखा। इसके बाद उबलते दूध एवं चावल का प्रसाद चढ़ाकर मां काली से सुख शांति की प्रार्थना की गई।पूजा को लेकर पूरा माहौल मां काली के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष सावन मास की पूर्णिमा को मां काली की वार्षिक पूजा होती है। इस अवसर पर प्रेमनारायण पाण्डेय,उमेश पाण्डेय,राकेश कुमार,अजय, बब्बन पाण्डेय, आदित्य, राधेश्याम,अभय, हरिकेश,राजेन्द्र, रामेश्वर,श्याम नारायन गुप्ता सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से पूजा सम्पन्न कराया गया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments