एपेक्स स्कूल में मनाया गया बलिया बलिदान दिवस
बलिया। गड़वार क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल में आज 19 अगस्त सन 1942 में शहीद हुए बलिया के वीरों को याद करते हुए बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर धनंजय उपाध्याय जी एवं प्रधानाचार्य श्री आर. एन. उपाध्याय जी ने शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री नरेंद्र प्रताप सिंह जी ने 19 अगस्त 1942 की पूरी घटना का विस्तार से वर्णन किया तथा चित्तू पांडे, रामदहिन ओझा सहित सभी शहीदों के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं रितेश सिंह, ऋषभ उपाध्याय, रोशनी सिंह, अनुष्का पांडे, दिव्या वर्मा, शिवांगिनी मौर्या,नेहा गुप्ता, नैंसी यादव ने भी इस बलिदान दिवस के अवसर पर बलिया के वीर सपूतों को याद करते हुए देशभक्ति कविताओं का पाठ किया एवं उन वीरों के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने शहीदों को नमन करते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शशि मोहन पांडे, अर्जुन द्विवेदी,रवि प्रकाश पांडे, शंभू नाथ यादव, धनंजय लाल,संतोष चौहान, ज्योति प्रकाश पांडे,शुभम यादव, कविता पांडे, रिशिका सिंह, कल्पना सिंह, अनीता यादव,प्रीति शर्मा ,जितेंद्र तिवारी, रितु कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा।
By Dhiraj Singh
No comments