आकाशीय बिजली गिरने से झूलसे अधेड़ की मौत
मनियर, बलिया ।वविकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गयी ।परीजनो से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सजंय राजभर 51 वर्ष पुत्र लक्ष्मी राजभर गावं के दुकान पर सामान लाने जा रहे थे कि कड़क के साथ गिरी आकाशीय विजली के चपेट मे आने से बुरी तरह झुलस गये परीजन उन्हे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर ले गये स्थिती गंभीर होने के कारण जिलास्पताल रेफर कर दिया गया रास्ते में ले जाते समय उन्होने दम तोड़ दिया तो परीजन घर लेकर चले आये व उच्च अधिकारीयो को घटना से अवगत कराया मौत की खबर पर पत्नी हृदया देवी व पुत्र शकंर 20वर्ष ,अजय 18 वर्ष ,अवनीश 15 वर्ष व पुत्री रानी देवी 16वर्ष का रोते रोते बुरा हाल था ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments