न्यायालय के आदेश पर कुटरचित दस्तावेजो के आधार पर जमीन खरीद बिक्री करने वाले पांच पर मुकदमा दर्ज
बलिया : कुट रचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन की खरीद बिक्री के मामले में बैरिया थाने में पांच लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि सरबुन निशा उर्फ सैबुन निशा पत्नी स्वर्गीय खलील अंसारी ग्राम मिश्र के मठिया मांझी रोड थाना बैरिया जनपद बलिया द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि मेरे पति की मौत 25 अक्टूबर 2016 को हो गई थी। मेरी जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे है। जिसे फर्जी तरीके से खरीद बेच किया गया है। जिसमें सकीना बेगम, सहजाद अली, शमशेर बहादुर सिंह, शहिद अंसारी, फैयाज अहमद शामिल है। शमशेर बहादुर सिंह द्वारा मुझे मारा पीटा और धमकाया गया है। इस प्रकरण को न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित लोगों पर धारा 419, 420, 467, 468, 323, 506 आईपीसी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। जिसके क्रम में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। अगर जांच में मामला सही पाया गया तो सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
By Dhiraj Singh
No comments