रक्षाबन्धन पर सस्ता हुआ गैस सिलिंडर, गृहणियों के चेहरे खिले
रतसर (बलिया)घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में 200 रूपए की कटौती ने महंगाई की मार से जूझ रहे आम आदमी को बड़ी राहत दी है। इससे विशेष तौर पर गृहणियां काफी खुश है। उनका कहना है कि महंगाई की मार ने बुरा हाल कर दिया था। परेशान महिलाओं को केन्द्र सरकार ने रक्षाबन्धन के पर्व पर घरेलू गैस के दाम में 200 रुपए की कटौती की राहत देकर बड़ा उपहार दिया है। इससे गृहणियों को राहत मिली है। कहा कि सरकार अब तक लगातार घरेलू एलपीजी गैस के दाम बढ़ाती आ रही थी जिससे घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया था और उनके लिए संभालना कठिन हो रहा था।
लेकिन अब सरकार ने रक्षाबन्धन पर गैस सिलिंडर में 200 रुपए कटौती कर बड़ी राहत दी है। यह उनके लिए किसी उपहार से कम नहीं है। इससे रक्षाबन्धन के प्यार और स्नेह के बंधन की मिठास को दोगुना कर दिया है। गृहणी अनिता देवी,रेनू,शालिनी, कालिन्दी आदि ने बताया कि इस राहत की उम्मीद लंबे समय से कर रही थीं लेकिन बार- बार गैस के दाम कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे थे। इससे घर का बजट संभालना मुश्किल हो गया था। लेकिन अब सरकार ने देर से ही सही लेकिन अच्छा फैसला लिया है। उम्मीद है कि सरकार अन्य घरेलू चीजों के दाम में भी कटौती कर राहत देगी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments