मेरा माटी,मेरा देश अभियान के तहत नगर पंचायत कर्मियों ने निकाला तिरंगा जुलूस
रेवती ( बलिया) मेरा माटी,मेरा देश अभियान के तहत नगर पंचायत कर्मियों ने वसीम अकरम के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुलूस निकाला। जो पानी टंकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , सेनानी पथ , बस स्टैंड गोलंम्बर के रास्ते पैदल मार्च करतें हुए सेनानी स्मारक पर सेनानियों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पूर्व नगर पंचायत कार्यालय परिसर में अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने हरि झंडी दिखाकर तिरंगा जुलूस को रवाना किया। जुलूस में शेषनाथ साहनी,राज कुमार चौहान,रोशन रावत, कमिच्छा राजभर, अर्जुन रावत, बूचा देवी,शारदा देवी,मालती देवी आदि शामिल थी।
पुनीत केशरी
No comments