अमर उजाला के पत्रकार सुनील पांडेय को मातृशोक
बलिया। अमर उजाला जय प्रकाशनगर प्रतिनिधि सुनील पांडेय के माता जी सुमित्रा देवी 95 साल का देहावसान उनके पैतृक गांव डोमन टोला में रविवार के रात करीब दस बजे हो गया।सोमवार के दिन सती घाट भूसौला पर उनकी अंत्येष्ठि कर दिया गया मुखाग्नि सुनील पांडेय ने दिया। सूचना पाते ही पुछन हारो का ताता लगा रहा वही घाटों पर सैकड़ों लोग अंत्येष्ठि के समय पहुंचे थे। बता दे कि कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब चल रहा था।
By Dhiraj Singh
No comments