महीने भर से स्कूल का हैंडपंप खराब,पानी के लिए परेशान नौनिहाल
रतसर(बलिया) एक तरफ सरकार स्वस्थ शरीर के लिए शुद्ध जल पेय हेतु लोगों को जागरूक कर रही है जिसके लिए सरकार द्वारा इंडिया मार्का हैंडपंप लगवा कर या जहां इंडिया मार्का नल खराब पड़ा है उस हैंडपंप का मरम्मत करवा कर पेय जल की समस्या को खत्म कर हर व्यक्तियों को शुद्ध जल पीने के लिए प्रेरित कर रही है ताकि कोई भी व्यक्ति अस्वस्थ न रहे।लेकिन फिर भी कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी की वजह से केवल कागजों तक सीमित रहकर व्यक्तियों को शुद्ध जल के लिए तरसना पड़ रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण गड़वार शिक्षा क्षेत्र के जनऊपुर गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप विगत एक माह से मरम्मत न होने से शोपीस बनकर खड़ा है। जिसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन द्वारा संबंन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित ग्राम प्रधान से किया गया लेकिन किसी भी संबन्धित ने समस्या समाधान के लिए केवल आश्वासन के अलावा इस हैण्डपंप का मरम्मत नही करवाया। जिससे बच्चों को पेयजल की समस्या बनी हुई है। जब कि इस प्रांगण में दो इंडिया मार्का हैण्डपंप लगे हुए है,जिसमें एक प्रदुषित पानी दे रहा है जब कि दूसरा महीनों से खराब पड़ा है। इस बावत ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण यादव ने दूरभाष पर बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है दो दिनों के अन्दर हम हैण्डपंप का मरम्मत करवाकर शीघ्र पेय जल की समस्या को खत्म करवाएंगे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments