सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर दलालों का कब्जा, नहीं मिल पा रहा आरक्षण टिकट
बलिया : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर दलालों के सक्रियता के कारण आम यात्रियों को तत्काल आरक्षण टिकट मिलना असंभव हो गया है स्थानीय प्रशासन व दलालों के मिलीभगत के चलते टोकन वितरण में भेदभाव किया जा रहा है जिन लोगों का एक नंबर दो नंबर पर लाइन में स्थान रहता है उन्हें भी जबरन पीछे कर दिया जाता है शिकायत करने पर संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता इस बाबत राजू सिंह मनोज सिंह सहित कोटवां के दर्जनों युवकों ने सुरेमनपुर स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर की व्यवस्था पारदर्शी बनाने की मांग की है ताकि आम लोगों को रेलवे के काउंटर से आरक्षित टिकट मिल सके।
By Dhiraj Singh
No comments