बच्चों ने प्रभात फेरी तो थानाध्यक्ष ने निकाला तिरंगा यात्रा
हल्दी।शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय बिगहीं के प्रधानाध्यापक बिपिन बिहारी तिवारी व सहायक अध्यापक प्रभात उपाध्याय के नेतृत्व में स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा रविवार को अमृत महोत्सव
मेरी माटी मेरा देश के तहत तिरगां यात्रा प्रभात फेरी निकाली गयी। बच्चों द्वारा प्रभात फेरी स्कूल से आरम्भ होकर पूरे गांव में शिव मन्दिर व पचांयत भवन होते हुए स्कूल पर आकर समाप्त हुई।।प्रभात फेरी में बच्चों द्वारा भारत माता की जय, अमृत महोत्सव मनायेगें- घर घर तिरगां फहरायेगें आदि नारा लगाते हुए पूरे गांव में भ्रमण किये।और बच्चों को स्कूल पर भोजन कराया गया और मिष्ठान वितरण किया गया।इसी क्रम में अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के तहत हल्दी थाना के थानाघ्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व मे तिरगां यात्रा प्रभात फेरी निकाली गयी, उपनिरीक्षकों के अलावा सिपाहियों ने भाग लिया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments