तीन वारंटिओं को बैरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर किया न्यायालय के सुपुर्द
बलिया । पुलिस ने सोमवार को बैरिया थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव से दो, मिश्र के मठिया गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि उक्त लोगों पर सीजेएम न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू जारी किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वारंटिओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने अपने हमराहियों के साथ गैर जमानती वारंटी चांदपुर निवासी बच्चा सिंह पुत्र राम बिहारी सिंह तथा रामजी सिंह पुत्र रामबिहारी सिंह को मुखबिर की सटीक सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चांदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने मिश्र के मठिया गांव पहुंचकर अपने दरवाजे पर ही बैठे धनजी यादव पुत्र रामनरेश यादव को गिरफ्तार किया।
उक्त तीनो लोगो के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। गिरफ्तार लोगों को बैरिया थाने लाकर सुंसगत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया।
By Dhiraj Singh
No comments