बाजे गाजे के साथ निकाला गया महावीर झंडा जुलूस
चितबड़ागांव, बलिया। हर वर्ष की भांति 30 अगस्त बुधवार 12:00 बजे से महावीर झंडा समिति चितबड़ा गांव द्वारा महावीरी झंडा जुलूस पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह के नेतृत्व में महावीर अखाड़े से बाजे गाजे के साथ निकाला गया और वही दूसरी तरफ 2:00 बजे से नवयुवक बजरंग दल समिति फिरोजपुर द्वारा भी महावीरी झंडा जुलूस चेयरमैन अमरजीत सिंह के नेतृत्व में बाजे-गाजे के साथ निकाला गया।
महावीरी झंडा जुलूस में बहुत ही सुंदर ढंग से चंद्रयान- 3 एवं विक्रम लैंडर बनाकर वाहन पर सम्मिलित किया गया जिसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। फिरोजपुर का महावीर झंडा भवानी स्थान से सहाड़ी होते हुए साधु चट्टी बरैया पोखरा मंडी समिति गुरुद्वारा होते हुए पुनः अपने भवानी स्थान पर आकर समाप्त हुआ। वही चितबड़ागांव का महावीरी झंडा जुलूस महावीर अखाड़े से होता हुआ मंडी समित रेलवे स्टेशन गुदरी बाजार भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य बाज़ार होते हुए पुणे महावीर अखाड़े पर जाकर संपन्न हुआ।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments