बगैर लाइसेंस के चल रही मीट, मछली, मुर्गा विक्रय दुकानों को बन्द करने का निर्देश
By Dhiraj Singh
बलिया। सहायक आयुक्त खाद्य-II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ वेद प्रकाश मिश्र के पर रसड़ा के बाजारों में चल रहे मीट मुर्गा व मछली बिक्री कें दुकानों पर जांच अभियान चलाया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने अभियान के दौरान बगैर लाइसेंस के चल रही मीट, मुर्गा व मछली के दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया। अनिल कुमार ने बताया कि आधा दर्जन मुर्गा, मीट व मछली विक्रय के दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसमे बगैर लाइसेंस के चल रही दुकानों को बन्द करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि बगैर लाइसेंस कोई दुकान संचालित पाई जायेगी तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी।
No comments