Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भक्तों ने रामजीत बाबा एवं राम जी बाबा के स्थान पर चढ़ाया दूध लावा



मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के मुड़ियारी एवं जिगनी में सैकड़ो वर्ष पूर्व स्थापित नाग देवता के रूप में क्रमशः रामजीत बाबा एवं राम जी बाबा के स्थान पर आज बुधवार को भक्तों ने दूध लव चढ़ाया । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आसपास एवं दूर दराज के गांव से लोग झंडा पताका गाजा बाजा के साथ लाव लश्कर के साथ इन दोनों स्थानों पर पहुंचे एवं दूध लावा चढ़ाया। प्रतिवर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथि को इन दोनों स्थानों पर पूजा की जाती है एवं मेला लगता है। दोनों स्थानों पर इतनी भीड़ जुटती  है कि मनियर सुल्तानपुर मार्ग एवं मनियर बेरुआबारी मार्ग पर जाम लग जाता है ।लोग दूसरे संपर्क मार्गो से अपने गंतव्य स्थान को जाते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही । प्रभारी थानाध्यक्ष मनियर मंतोष कुमार सिंह भी दलबल के साथ मौजूद रहे तथा दोनों जगहों पर चक्रमण करते रहे। थाना प्रभारी मनियर मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों स्थानों पर माहौल शांत है। मेले में पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद है।

प्रदीप कुमार तिवारी

No comments