धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, आयोजित हुए सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम
रतसर (बलिया) आजादी की 77 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव व मेरी माटी मेरा देश के तहत मंगलवार को स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देश की आन मान व हर्षोल्लास के साथ झंडा फहराया गया। लोगों ने ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्र की एकता व अखण्डता के प्रतीक तिरंगे को सलामी दी।
नगर पंचायत पर अध्यक्ष अजय राजभर,ग्रुप्स आफ डीएस पर प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह,संपूर्णानन्द इण्टर कालेज पर पूर्व प्रधानाचार्य वशिष्ठ नारायन,उप डाकघर पर एसपीएम मनीष सिंह,सीएचसी पर अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर, पं० देवभुषण शास्त्री उ०मा० विद्यालय पर प्रबंधक पं० देव भूषण शास्त्री, एसएम पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक अरविन्द पाण्डेय, मां गायत्री पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक अंजनी कुमार, पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी अखिलेश नारायन सिंह, शिवजी सिंह इण्टर कालेज पर प्रबंधक नरेन्द्र सिंह,विपणन कार्यालय पर विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार, रतसर इण्टर कालेज पर प्रबन्धक मुक्ता नन्द सिंह,बाल विद्याभवन इण्टर कालेज पर प्रबधक डा० जितेन्द्र सिंह, विद्युत उपकेन्द्र पर जेई सुरेन्द्र गुप्ता, जनऊबाबा साहित्य संस्था निर्झर के कार्यालय पर संयोजक प्रेमनारायन पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments