सांसद ने युवाओं को पढ़ाया राष्ट्रवाद का पाठ
बलिया :- नेहरू युवा केंद्र व नेहरू युवा मानव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बैरिया के बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सभागार में मेरी माटी मेरा देश हर घर तिरंगा अभियान तथा युवा संवाद 2047 व प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बलिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्वलित करके किया। विषय प्रवेश तथा स्वागत भाषण नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रविंद्र मोहन ने कराया।
उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा अगर लक्ष्य बनाकर जीवन में आगे बढ़े तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के पंचप्राण को आत्मसात करके ही हम वैभवशाली भारत का नव निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में युवाओं को पंचप्राण की शपथ मुख्य अतिथि के द्वारा दिलाई गई व सांसद के द्वारा अमृत कलश में मिट्टी समर्पित की गई।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के शहीद किशोर मिश्रा जी की पत्नी मीना देवी को मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्रम, पुष्प व राष्ट्रीय ध्वज देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मुरली छपरा के ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश पांडे ,तेज नारायण मिश्रा, कंचन सिंह ,रत्नेश सिंह, आदि लोग रहे अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल जी सिंह ने किया। संचालन नितेश पाठक व आभार कार्यक्रम के आयोजक राजू सिंह ने प्रकट किया।
By Dhiraj Singh
No comments