भृगुनगरी के माटी के लाल को बार काउंसिल ऑफ यूपी में मिली नयी जिम्मेदारी
हाईकोर्ट के अधिवक्ता जयनारायण पाण्डेय को मिला बार कौंसिल से सचिव का पद
बलिया : भृगुनगरी के माटी के लाल व द्वाबा के सपूत हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के अधिवक्ता जयनारायण पाण्डेय को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में फिर नई जिम्मेदारी मिली है. उन्हें के बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने बार का सचिव पद का दायित्व सौंपा है. श्री पाण्डेय ने ससम्मान अपना पदभार मंगलवार को ग्रहण कर लिया.
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक सोमवार को बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की हुई. वर्चुअल बैठक में बहुमत से निश्चय करते हुए सदस्य सचिव को नामित करने के लिये अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है। सदन में लिये गये निर्णय के अनुक्रम में बार कौंसिल के सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष श्री जय नारायण पाण्डेय को सदस्य सचिव के रूप में नामित किया गया है. बताते चलें कि जयनारायण पाण्डेय द्वाबा की माटी में जन्मे मूलतः चांदपुर निवासी है. हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ में वरिष्ठ अधिवक्ता है. उन्होंने अपने चयन पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया है. कहा कि प्रदेश के अधिवक्ता बंधुओं के मान-सम्मान में कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने ने कहा कि सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस यानी सीओपी का आवेदन नवीनीकरण शुल्क 500 रूपये की जगह अब 250 रूपये ही जमा कराने पड़ेंगे. मेरे अनुरोध पर बार कौंसिल के सदस्यों यह निर्णय लिया है।
By Dhiraj Singh
No comments