गोपाल नगर टाड़ी पर कटान हुआ तेज, दहशत में ग्रामीण, कटानरोधी कार्य बंद
बलिया : गोपाल नगर टाड़ी पर एक बार फिर सरयू नदी में कटान शुरू हो जाने के कारण तटवर्ती लोगों की सांसे फूलने लगी हैं।बाढ़ विभाग फ्लड फाइटिंग का काम बंद कर चुका है। नदी के किनारे आए आसियानों को कटान के के कारण लोग उजाड़ने लगे हैं। ऐसे में जब कटान नहीं रूक पाया और फ्लड फाइटिंग से हो रहे कटान रोधी कार्य भी बीच में ही बंद कर दिया गया। जिसको लेकर गोपाल नगर टाड़ी पर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं। करीब डेढ़ दर्जन लोगों का आशियाना कटान के जद में है। जिसमें आधा दर्जन से अधिक पक्का मकान है। ऐसे में जीवन भर की कमाई लगाकर आशियाना बनाने वाले लोग दुखी मन से अपने हाथों अपना आशियाना उजड़ने में लगे हुए हैं।
गोपाल नगर टाड़ी के कन्हैया यादव,छोटे लाल यादव, मालती देवी, केदारनाथ यादव, रघुनाथ यादव, स्वामीनाथ यादव, धनजी यादव,मनजी यादव, रामजीत यादव, राजाराम यादव, राजदेव यादव, राजू यादव, शिवजी यादव,समारू यादव,एतवारू यादव, संजय यादव ,मुन्ना यादव सहित कुल डेढ़ दर्जन लोगों का आसियाना कटान के जद में है, और जिस तरह से सरयू नदी में कटान हो रहा है। अगले 24 घंटे में इन सभी आसियानों को सरयू में समा जाने की आशंका प्रबल है। धनजी यादव रामजीत यादव राजदेव यादव आदि ने बताया कि कटान रोधी कार्य से गोपाल नगर टाड़ी के लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है। अगर कोई कह रहा है की कटान रोधी कार्य से कटान रुका है। तो यह सरासर झूठ है। उक्त लोगों ने कहा कि आप लोग मौके पर आए हैं। स्वयं देख लीजिए,किस तरह से नदी तेजी से कटान करती जा रही है। इस संदर्भ में पूछने पर उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने बताया कि कटान रोधी कार्य बंद नहीं करना है। क्यों बंद हुआ है। इसके विषय में बाढ़ विभाग के अधिकारियों से बात कर रहा हूं। वही कटान पीड़ितों को प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता उपलब्ध करने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है।
By Dhiraj Singh
No comments